Search

कांग्रेस और राहुल गांधी विदेश में बैठे लोगों के साथ पीएम मोदी और भारत विरोधी नैरेटिव चला रहे : भाजपा

New Delhi   : भाजपा ने आज गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 2014 से लगातार कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और उनकी टीम, सोशल मीडिया की टीम, एडवाइजरी कमेटी की टीम सहित लेफ्ट के बड़े चेहरे देश के पीएम नरेंद्र मोदी और भारत को अपमानित करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वे कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. 

 

 
आज भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह कहते हुए विपक्षियों पर हमला बोला. संबित ने आरोप लगाया कि विदेश में बैठे लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है.  कहा कि वोट चोरी गद्दी छोड़ का नैरेटिव चलाया जा रहा है, बिहार और बंगाल में SIR(गहन वोटर पुनरीक्षण) पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.   

 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के नये फीचर के आधार पर यह जानकारी सामने आयी है कई कांग्रेस नेताओं और संगठनात्मक अकाउंट्स की लोकेशन भारत में नहीं, विदेशों में दिख रही है. कांग्रेस के सीनियर लीडर पवन खेड़ा का अकाउंट की लोकेशन अमेरिका में दिख रही है. INC महाराष्ट्र अकाउंट पहले आयरलैंड दिखा रहा था, पर फीचर रोलआउट के बाद इसे इंडिया में कनवर्ट दिया गया.

 

INC हिमाचल का अकाउंट Android ऐप के जरिए थाईलैंड से जुड़ा हुआ है. भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कुछ लेफ्ट और कांग्रेस समर्थक इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा साउथ ईस्ट एशिया में बैठ कर भारत के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं.  
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान,  बांग्लादेश, साउथ ईस्ट एशिया,  प एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे विपक्ष के लोग भारत में नैरेटिव सेट करते हैं, जबकि उनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है,  

 

संबित पात्रा ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में कुछ ऐसे नैरेटिव सेट किये गये, जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के कहने पर सेट किये गये.  पहला वोट चोरी का नैरेटिव सेट किया गया.  दूसरे नैरेटिव में ऑपरेशन सिंदूर में मोदी जी और भारत की सेना को दुर्बल दिखाने की कोशिश की गयी.

 

 

यह सब पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्ट एशिया में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके शुभचिंतकों के हैंडल से किया गया.तीसरा नैरेटिव जो विदेशों से संचालित किया गया, उसमें  संघ, संघ परिवार और पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया गया. 



संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के SIR विरोधी बयान पर कहा,  SIR को लेकर कुछ दिनों से बंगाल में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि चुनाव आयोग को SIR कराने का पूरा अधिकार है,  ममता बनर्जी के उस बयान को पात्रा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया., जिसमें वह कह रही हैं  कि वे देश की नींव हिला देंगी. बीजेपी  को बख्शा नहीं जायेगा.   


  
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी विदेश में होते हैं, तो भारत के बारे में नेगेटिव बातें करते हैं.  वह देश के अंदर लोगों के बीच झगड़ा पैदा करने की कोशिश करते हैं. कहा कि राहुल गांधी ने  विदेशी ताकतों से भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने की अपील की थी. नेपाल का उदाहरण देते हुए भारतीय Gen Z से अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की थी. 
 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp