Hong kong : हांगकांग स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में कल बुधवार को भीषण आग लगने से लगभग 44 लोगों की मौत होने की खबर है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 279 अन्य लोग लापता हैं.
Hong Kong: Three arrested for "gross negligence" over fire that killed dozens, with hundreds still missing
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/TVUbfP5oSB#HongKong #FireAccident #Arrest #DeathToll pic.twitter.com/NvnpzEvBYq
Three men arrested for manslaughter after NIGHTMARE Hong Kong fire
— RT (@RT_com) November 26, 2025
At least 40 people now dead, nearly 300 missing
City officials still haven’t commented on the cause of the blaze https://t.co/YoP9MNDj5k pic.twitter.com/CqdsJyZJMO
अधिकारियों ने बताया कि बचाव राहत दल ने लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचाया है. आग लगने की घटना में घोर लापरवाही बरतने को आरोप में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आवासीय परिसर की सात इमारतें धू धू कर जलने लगी.
धुएं और आग की लपटों में सैकड़ों लोग फंस गये. कई लोगों को खिड़कियों व बालकनी से निकाला गया. हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा है कि बुधवार को न्यू टेरिटरीज के उपनगर ताई पो में एक आवासीय परिसर में आग लग गयी. आधी रात के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है
खबर है कि ताई पो जिले में आवासीय परिसर के बाहरी हिस्से में लगाये गये बांस के मचान और जाल में आग लग गयी, जो तेजी से आवासीय परिसर में फैल गयी. भीषण आग की लपटें और घने धुएं का गुब्बार फैल गया.
अहम बात यह है कि हांगकांग में भवन निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों में बांस के मचान का इस्तेमाल आम है.हालांकि सरकार कह चुकी है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए बांस के मचानों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment