Ranchi : कांग्रेस भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. केशव महतो कमलेश ने कहा की देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी ने विश्व पटल पर देश को अग्रणी ले जाने की नींव रखी थी. उन्होंने अपने कार्यकाल में भविष्य के विकसित भारत की कल्पना की थी और इसे धरातल पर उतारने का प्रयास प्रारंभ कर दिया था. दूरसंचार क्रांति,कंप्यूटर युग की शुरुआत इसका उदाहरण है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर दिया था जोर
केशव महतो ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के विकास और राजनीतिक भूमिका में युवाओं के योगदान को उन्होंने महसूस किया और मतदान की उम्र सीमा घटकर 18 वर्ष की. वे देश को दुनिया की उच्च तकनीक से पूर्ण करना चाहते थे, 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना चाहते थे. उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक विकास योजनाएं चलायी, ग्रामीणों को उनका हक देने के लिए पंचायती राज की परिकल्पना की और उसे धरातल पर उतारा.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेश बैठा नमन विक्सल कोंगाड़ी, संजय लाल पासवान, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, अभिलाष साहु, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक दुबे डॉ राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, एम तौसीफ, केदार पासवान, राजेश सिन्हा सन्नी राजन वर्मा, नेली नाथन, मनोज सहाय, जगदीश साहु, ईश्वर आनंद, शकील अख्तर, राकेश किरण महतो, सुनीत शर्मा, शान्तनू मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, सुरेन राम, निरंजन पासवान, निलांबर साहु, रश्मि पिंगुआ, मीना बाड़ा, राजेश चन्द्र राजू, मो आरिफ, धिरेन्द्र प्रताप, संजय कुमार, हिमांशू, अमित साहु, प्रेम नाथ मुंडा, रामानंद केशरी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment