किशोर ने कांग्रेस के उत्साह पर ठंडा पानी डाला, कहा, लखीमपुर कांड के बाद वापसी की उम्मीद पालना गलतफहमी
2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था 2,700 अरब डॉलर की थी
रंगराजन के अनुसार कुछ साल पहले तक यह उम्मीद थी कि भारत 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा, लेकिन अब यह असंभव है.कहा कि 2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था 2,700 अरब डॉलर की थी. मार्च 2022 के अंत तक हम इसी स्तर पर रहेंगे. इसी क्रम में कहा कि 2,700 अरब डॉलर से 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचने के लिए अर्थव्यवस्था को लगातार पांच साल तक नौ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करनी होगी. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-khiri-violence-the-supreme-court-reprimanded-the-yogi-government-the-case-is-of-302-so-why-was-there-no-arrest/">लखीमपुरखिरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारा, मामला 302 का है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई
राजस्व में सुधार के साथ खर्च भी बढ़ाया सकता है
रंगराजन के विचार में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि सरकार की सबसे बड़ी चिंता होनी चाहिए. कहा कि यह कई सामाजिक आर्थिक समस्याओं का हल भी है. इक्विटी भी महत्वपूर्ण है, लेकिन सुधारों के जरिये ऊंची वृद्धि को समर्थन के बिना यह दूर की कौड़ी है. रंगराजन ने कहा, राजस्व में सुधार के साथ खर्च भी बढ़ाया सकता है, क्योंकि राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 6.8 प्रतिशत के बजट लक्ष्य से नीचे लाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, भारत को पिछले दो साल के दौरान उत्पादन में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए तेज वृद्धि की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : RBI">https://lagatar.in/rbi-hikes-transaction-limit-customers-will-be-able-to-transfer-rs-5-lakh-in-a-day-instead-of-rs-2-lakh/">RBIने ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाई, ग्राहक अब एक दिन में 2 लाख के बजाय 5 लाख कर सकेंगे ट्रांसफर
Leave a Comment