Search

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा

Kolkata : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा एक बार फिर सक्रिय राजनीति में उतर गये हैं. केंद्र की मोदी सरकार के मुखर विरोधी और पूर्व भाजपा नेता सिन्हा ने तीन साल पहले राजनीति से संन्यास ले लिया था. अब वह फिर से ममता बनर्जी  के साथ सक्रिय होने जा रहे हैं. बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगरमी के बीच शनिवार को यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस  का दामन थाम लिया. बंगाल चुनाव में उनकी क्या भूमिका रहेगी, यह फिलहाल तय नहीं है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ममता बनर्जी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. इसे भी पढ़ें : एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-first-choice-of-defectors-45-mlas-who-changed-party-in-2016-2020-went-to-bjp/36955/">एडीआर

की रिपोर्ट : दलबदलुओं की पहली पसंद BJP, 2016-2020 में पार्टी बदलने वाले 45 फीसदी विधायक भाजपा में गये

टीएमसी को विशेष फायदा नहीं

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यशवंत सिन्हा के टीएमसी में जाने से पार्टी को कोई ज्यादा फायदा या नुकसान नहीं है. यशवंत सिन्हा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने 1984 में प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. उन्हें 1988 में राज्यसभा का सदस्य भी चुना गया था. यशवंत सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में कई अहम मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटरी नहीं बैठ पाने के कारण लगातार भाजपा में दरकिनार रहे. इसे भी पढ़ें : आइकोर">https://lagatar.in/cbi-summons-education-minister-in-chit-fund-scam-and-ed-to-tmc-leader-madan-mitra-in-saradha-scam/36936/">आइकोर

चिट फंड घोटाले में शिक्षा मंत्री को CBI ने और सारधा घोटाले में टीएमसी नेता मदन मित्र को ED को तलब किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp