Ranchi : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और कांके के पूर्व अंचल अधिकारी जय कुमार राम का आज निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उनका तबादला कांके अंचल से पलामू जिले में किया गया था.
जय कुमार राम का नाम कांके में तैनाती के दौरान कई विवादों से जुड़ा रहा. वे भूमि घोटाले के आरोपित रहे थे और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य कारणों से वे पिछले कुछ समय से सक्रिय प्रशासनिक कार्यों में भी ज्यादा शामिल नहीं हो पा रहे थे. उनके निधन की खबर से प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर है.
जय कुमार राम ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई थीं, लेकिन कांके अंचल में तैनाती के दौरान उन पर लगे गंभीर आरोपों के कारण वे चर्चा में रहे. उनके निधन पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है.
Leave a Comment