Search

Fortune Global List : टॉप 100 की लिस्ट से बाहर हुई रिलायंस, 2017 के बाद सबसे खराब रैंकिंग

LagatarDesk :  देश के सबसे रईस शख्स और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की रैंकिंग में बड़ी गिरावट आयी है. दरअसल, फॉर्च्यून">https://fortune.com/global500/">फॉर्च्यून

ग्लोबल 500 की लिस्ट में रिलायंस 59 स्थान फिसलकर 155वें स्थान पर आ गयी है. इससे पहले इस लिस्ट में रिलायंस 96वें स्थान पर थी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कंपनी की आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई है. 2017 के बाद रिलायंस की यह सबसे निचली रैंकिंग है.

महामारी के समय रिलायंस की आय 25.3 फीसदी घटी

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक मांग प्रभावित हुई. जिसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में 2020  की दूसरी तिमाही में गिरावट आयी. इससे रिलायंस का राजस्व 25.3 फीसदी घटकर 63 अरब डॉलर रह गया. सूची में शामिल भारत की अन्य पेट्रोलियम कंपनियों की रैंकिंग भी नीचे आई है.

फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में ये टॉप 5 कंपनियां शामिल

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में 524  अरब डॉलर की आय साथ वॉलमार्ट पहले स्थान पर बनी हुई है. चीन की स्टेट ग्रिड  384 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, 280 अरब डॉलर के साथ अमेजन तीसरे स्थान पर है. चाइना नेशनल पेट्रोलियम चौथे और सिनोपेक ग्रुप  पांचवें स्थान पर है. इसे भी पढ़े : चाट-पापड़ी">https://lagatar.in/chaat-papri-bill-tmc-mp-took-a-jibe-at-the-passage-of-a-bill-in-12-seven-minutes-in-10-days/122841/">चाट-पापड़ी

बिल ! TMC सांसद ने 10 दिन में 12, सात मिनट में एक बिल पास होने पर तंज कसा

लगातार दूसरे साल एसबीआई  की रैंकिंग में सुधार

फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में एसबीआई 16 पायदान चढ़कर 205वें स्थान  पर पहुंच गया है. वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 61  पायदान फिसलकर 212वें स्थान पर आ गयी. यह लगातार दूसरा साल है जब फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में एसबीआई की स्थिति में सुधर हुआ है. पिछले साल भी एसबीआई ने 15 पायदान की छलांग लगाई थी.

बीपीसीएल, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स की रैंकिंग घटी

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) 53  पायदान फिसलकर 243वें स्थान पर पहुंच गयी. इस सूची में टाटा मोटर्स 20 पायदान फिसलकर 357वें स्थान और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) 394वें स्थान पर पहुंच गयी. बीपीसीएल पिछले साल 309वें स्थान पर थी. राजेश एक्सपोर्ट्स एक अन्य कंपनी है जिसकी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है. कंपनी की रैंकिंग में 114 पायदान छलांग लगातकर 348वें स्थान पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-judge-murder-case-hc-angry-over-sit-status-report/122846/">धनबाद

जज हत्या केस: SIT स्टेटस रिपोर्ट पर HC नाराज, पूछा – FIR दर्ज करने में क्यों हुए लेट

इन कंपनियों का इतना हुआ राजस्व

फॉर्च्यून ने कहा कि कंपनियों को 31 मार्च 2021 या उससे पहले समाप्त वित्त वर्ष के राजस्व के आधार पर रैंकिंग दी गयी है. एसबीआई का राजस्व 52 अरब डॉलर, आईओसी का 50 अरब डॉलर, ओएनजीसी का 46 अरब डॉलर और राजेश एक्सपोर्ट्स का 35 अरब डॉलर रहा. फॉर्च्यून ने कहा कि वॉलमार्ट लगातार आठवें साल शीर्ष पर रही है. 1995 से वह 16वीं बार शीर्ष पर रही है. इसे भी पढ़े : अक्षय">https://lagatar.in/akshay-kumar-gave-a-double-gift-to-the-fans-the-release-date-of-bell-bottom-came-out/122816/">अक्षय

कुमार ने फैंस को दिया डबल तोहफा, Bell Bottom की रिलीज डेट आयी सामने [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp