Search

LJP (R) का स्थापना दिवस समारोहः संगठन की मजबूती का संकल्प

Ranchi: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), झारखंड का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को रांची के प्रदेश कार्यालय में उत्साह, एकजुटता एवं अनुशासन के साथ मनाया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने, सभी मोर्चों को सक्रिय करने और बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया. 

 

उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य जनता तक सीधे पहुंच कर उनके मुद्दों का समाधान करना और आने वाले चुनावों में संगठन को एक सशक्त विकल्प के रूप में स्थापित करना है. इस अवसर पर पार्टी की मूल विचारधारा, संगठन विस्तार, जनसंपर्क की दिशा और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई. कहा गया कि आने वाले समय में पार्टी को बिहार–झारखंड समेत पूरे देश में और अधिक मजबूती कैसे मिले, इस पर सभी की एकजुटता और प्रतिबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp