Search

बिहार में मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका, प्रदेश प्रभारी ने दिया इस्तीफा

Lagatar Desk :  बिहार में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपने पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

 

अनिल कुमार ने अपने त्याग पत्र में पार्टी अध्यक्ष मायावती, नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने कार्यकाल के दौरान स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए आभार जताया है. बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी के इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.

 

बता दें कि बसपा के  पिछले दिनों हुए बिहार विधानसभा में बसपा एक सीट जीत पाई थी. पार्टी नेताओं ने दबी जुबान से कहा है कि पिछले दिनों बिहार चुनाव में कम सीट जीतने को लेकर पार्टी की समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद शामिल हुए थे. इस बैठक में अनिल कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए थे.

 

हालांकि उन्होंने अपने त्याग पत्र में इस्तीफे देने का कारण निजी कारण बताया है. अभी इस पर पार्टी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अनिल कुमार के इस्तीफे के पीछे की असली वजह क्या है, इसका पता तो बाद में ही चलेगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp