Search

रांची: SSC जीडी मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 अरेस्ट

Ranchi : रांची में एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यह कार्रवाई नगड़ी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप के जवानों की मदद से की गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना आशीष दिग्विजय कुमार अब भी फरार है. 

 

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मुज्ञा कुमार (उम्र करीब 20 वर्ष) ने नगड़ी थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मुन्ना कुमार ने बताया कि वह सीआरपीएफ कैंप सेम्बो रांची में 13 नवंबर को मेडिकल के लिए आया था और 16 नवंबर को उसे री-मेडिकल दिया गया था.

 

कैंप के बाहर निकलते समय आशीष नामक व्यक्ति ने उसे रोका और खुद को मेडिकल फीट कराने वाला एजेंट बताया. आशीष ने मुन्ना को झांसे में लेकर 1.60 लाख रुपया की मांग की और गारंटी के तौर पर उसके दस्तावेज अपने पास रख लिए. आशीष ने उसे पैसे लेकर आने और अपने दस्तावेज ले जाने के लिए कहा.

 

ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश 

धोखाधड़ी की आशंका होने पर मुन्ना कुमार ने तुरंत इसकी सूचना सीआरपीएफ कैंप के जवानों को दी. इसी दौरान 25 नवंबर की रात करीब दस बजे आशीष दिग्विजय कुमार ने मुन्ना को दलादली चौक के पास पैसे लेकर बुलाया. हालांकि, मुन्ना के आने पर आशीष ने बताया कि वह रांची में नहीं है और वह किसी दूसरे लड़के को उसका डॉक्यूमेंट देकर भेज रहा है.

 

इस बीच, आशीष ने मुन्ना को 6203655425 फोन-पे नंबर पर 70 हजार रुपये और दूसरे मोबाइल नंबर पर बाकी पैसे भेजने को कहा. मुन्ना ने पुष्टि के लिए दस रुपये ट्राई के तौर पर भेजे.

 

आरोपी डिलीवरी बॉय गिरफ्तार 

25 नवंबर की रात दस बजे जब दलादली चौक पर एक लड़का पल्सर बाइक (JH01DL9630) से मुन्ना को उसका डॉक्यूमेंट देने आया, तो मुन्ना के इशारे पर घात लगाए बैठे सीआरपीएफ के जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया.

 

पकड़े गए लड़के की पहचान अजय कुमार ठाकुर (पिता अशोक ठाकुर, ग्राम कुम्हरडीहा, थाना बड़का गांव, जिला हजारीबाग, वर्तमान पता सिमलिया, थाना रातू, जिला रांची) के रूप में हुई. अजय कुमार ठाकुर को दलादली चौक से गिरफ्तार कर नगड़ी थाना ले जाया गया.

 

मुन्ना कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नगड़ी थाना में कांड संख्या 191/25 दर्ज किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष दिग्विजय कुमार और गिरफ्तार अजय कुमार ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और इस ठगी गिरोह के सरगना आशीष की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के तार बिहार और अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं और मामले की जांच जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp