Search

पटना में घर में आग लगने से चार बच्चों की मौत, मुआवजे की घोषणा

घर अंदर से बंद था

Patna: पटना के आदौलीचक में बुधवार को आग में जलने से चार बच्चों की मौत हो गयी. घटना राजधानी के पास के पुनपुन के आदौलीचक है. बताया जाता है कि यह हादसा छोटू पासवान के घर हुआ. छोटू और पत्नी लक्षमिनिया देवी अपने चारों बच्चों को झोपड़ीनुमा घर में खेलता छोड़कर कमाने गये थे.

सभी बच्चे घर में थे. बताया जाता है कि इस दौरान बच्चों ने घर में अंदर से ताला लगा दिया था. घर में डॉली, राखी, आरती और उसका छोटा भाई अंकित था. तभी अंदर आग लग गई. बच्चों को इसका पता नहीं चला. पड़ोस के लोगों ने आग की लपटें देखी तो सभी दौड़े. लेकिन घर के अंदर से ताला लगा होने के कारण कुछ नहीं कर सके. इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार को मिली तो उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की.

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp