Search

रिम्स में इलाज के दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत, 38 संक्रमितों का चल रहा है इलाज

Ranchi : राज्य में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, लेकिन संक्रमितों के मरने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी रिम्स में इलाजरत चार कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. मृतकों में रांची के कांटाटोली निवासी 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, गुमला के बसीया के रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष  है. जिनका इलाज रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. वही कोडरमा के 73 वर्षीय पुरुष और रांची के ही 73 वर्षीय एक और पुरुष की मौत रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में इलाज के दौरान हुई है. इसे भी पढ़ें - टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-case-court-seeks-response-from-nia-on-mahesh-agarwals-plea/">टेरर

फंडिंग मामला : महेश अग्रवाल की याचिका पर कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

38 कोरोना संक्रमितों का रिम्स में चल रहा है इलाज

रिम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 है. न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 04 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि डेंगू वार्ड में 07, मेडिसिन D2 में 14, सर्जरी D2 में 10, पीडियाट्रिक टू में 01 और पीडियाट्रिक सर्जरी में 02 बच्चे इलाजरत हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-seeks-reply-on-outsourcing-appointments-in-rims/">झारखंड

हाईकोर्ट ने रिम्स में आउटसोर्सिंग पर हुई नियुक्तियों पर मांगा जवाब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp