एसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में बनी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति
चिमनी का निर्माण किया जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार पावर प्लांट में 150 मीटर चिमनी का निर्माण किया जा रहा था. 80 मीटर तक कार्य पूर्ण किया जा चुका था. इसकी जांच के लिए एक ही लिफ्ट से चारों लोग ऊपर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण लिफ्ट अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी. इसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो लोगों की सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. श्री विजया कंपनी थरमेक्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के अंदर काम कर रही थी. इसे भी पढ़ें- आनंदमार्ग">https://lagatar.in/anandmarg-got-free-operation-of-12-cataract-patients-in-poornima-netralaya/142189/">आनंदमार्गने पूर्णिमा नेत्रालय में 12 मोतियाबिंद रोगियों का कराया निःशुल्क ऑपरेशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment