Search

दिवगंत राजेंद्र साहु के ब्रह्मभोज में शामिल हुए विधायक समेत लातेहार की चार खबरें

Latehar : स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम ने शनिवार को भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहु के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में बालूमाथ स्थित उनके आवास में भाग लिया. उन्होंने स्व. साहु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत साहु के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कहा कि वे उनके इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. विधायक ने दिवगंत साहु के पुत्र रौशन कुमार को हौसला देते हुए कहा कि वे खुद को अकेला नहीं समझें. जब भी जरूरत हो वे उनसे मिल सकते हैं. वे सदैव अभिभावक के रूप में उनके साथ खड़े मिलेंगे. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, रामदेव सिंह, सुदामा प्रसाद व अंकित पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.

पलामू">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/">पलामू

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

30 दिवसीय महिला दर्जी का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/15-19.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (भारतीय स्टेट बैंक) के पहाड़पुरी स्थित भवन में शनिवार से 30 दिवसीय महिला दर्जी (सिलाई) का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना के नोडल पदाधिकारी सत्यदेव कुमार रंजन, आरसेटी निदेशक उमेश पासवान व वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार व पिंकू कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सत्यदेव कुमार रंजन ने कहा कि महिला दर्जी (सिलाई) वर्तमान समय में आय का अच्छा साधन है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. निदेशक उमेश पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में युवकों के लिए नौकरी लेना एक चुनौती है. अपनी आजीविका को चलाने के लिए स्वरोजगार करना आवश्यक है. स्वरोजगार के लिए बैंक द्वारा वित्तीय सहायता ले सकते हैं. मंच का संचालन संकाय सदस्य पिंकू कुमार दुबे ने किया. मौके पर प्रशिक्षिका उषा सोनी, सहायक रजनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला व रोशनी कुजूर आदि मौजूद थी.

पुलिस ने महिला के हत्यारे को किया गिरफ्तार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/16-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नेतरहाट थाना क्षेत्र के बटुआ टोली में गुरुवार देर रात एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामविशुन नगेसिया ने इसकी सूचना नेतरहाट थाना को दी. पुलिस ने महिला के घर के पास मकई टांड़ में महिला रनकी देवी ( 45) पति सुखचरण किसान का शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को ही इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी बंधन भगत ने बताया कि हत्या के आरोपी 51 वर्षीय दिलेश्वर किसान को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है. आरोपी कोरगी- बटुवाटोली, नेतरहाट का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी दिलेश्वर किसान ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उसने शराब के नशे में सो रही रनकी देवी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शव का शनिवार को लातेहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

एसपी से न्याय की गुहार

छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुकु ग्राम निवासी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि 23 फरवरी 2022 की रात लगभग एक बजे गारू थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रंजीत यादव, पुअनि शहिद अंसारी व कई जवान उनके घर में घुस कर बेरहमी से उनकी पिटाई की थी. इस मामले को लेकर न्यायालय में एसटी-एससी एक्ट के तहत परिवाद पत्र एवं झारखंड उच्च न्यायालय में मामला दर्ज है. सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर केस वापस लेने के लिए कई लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसे भी पढ़ें : मदुरै">https://lagatar.in/major-train-accident-in-madurai-8-passengers-killed-20-injured-due-to-fire-in-standing-coach/">मदुरै

में बड़ा हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 झुलसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp