बरौनी से ताम्बरम और कोयंबटूर के बीच चलेेगी दो जोड़ी ट्रेन
ट्रेन नंबर 06061/ 06062 ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम स्पेशल विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो-धनबाद-मधुपुर-किऊल होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 06061 ताम्बरम-बरौनी स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को ताम्बरम से 18.18 बजे खुलकर शनिवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी और शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06062 बरौनी-ताम्बरम स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 05.50 बजे धनबाद पहुंचेगी और सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे. ट्रेन नंबर 06059/ 06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल, ईरोड-काटपाडी-विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो-धनबाद-मधुपुर-किऊल होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी. गुरुवार को ही 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे धनबाद पहुंचेगी. सोमवार को 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-crisis-on-employment-of-450-workers-of-sail-jeetpur-colliery/">धनबाद: सेल जीतपुर कोलियरी के 450 मजदूरों के राेजगार पर संकट [wpse_comments_template]
Leave a Comment