Dhanbad : रेलवे ने धनबाद होकर और चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. धनबाद से ईरोड और ताम्बरम स्टेशन के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी. ट्रेन नंबर 06063/ 06064 ईरोड-धनबाद-ईरोड स्पेशल काटपाडी-विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 06063 ईरोड-धनबाद स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ईरोड से 13.30 बजे खुलकर रविवार को 8.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-ईरोड स्पेशल 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 6.00 बजे खुलकर बुधवार को 2.00 बजे ईरोड पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 2 और साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे. वहीं ट्रेन नंबर 06065/ 06066 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो चलेगी. ट्रेन नंबर 06065 ताम्बरम-धनबाद स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को ताम्बरम से 18.15 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 8.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल एक मई से तीन जून तक प्रत्येक बुधवार को धनबाद से सुबह 6.00 बजे खुलकर गुरुवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 02 और साधारण श्रेणी के 16 कोच होंगे.
बरौनी से ताम्बरम और कोयंबटूर के बीच चलेेगी दो जोड़ी ट्रेन
ट्रेन नंबर 06061/ 06062 ताम्बरम-बरौनी-ताम्बरम स्पेशल विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो-धनबाद-मधुपुर-किऊल होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 06061 ताम्बरम-बरौनी स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को ताम्बरम से 18.18 बजे खुलकर शनिवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी और शनिवार को 13.55 बजे बरौनी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06062 बरौनी-ताम्बरम स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 05.50 बजे धनबाद पहुंचेगी और सोमवार को 22.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे. ट्रेन नंबर 06059/ 06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल, ईरोड-काटपाडी-विजयवाड़ा-विजयनगरम-झारसुगुड़ा-रांची-बोकारो-धनबाद-मधुपुर-किऊल होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी. गुरुवार को ही 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे धनबाद पहुंचेगी. सोमवार को 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सेल जीतपुर कोलियरी के 450 मजदूरों के राेजगार पर संकट