Ranchi : सीबीआई ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के Dy. Chief engineer आलोक कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में M/S JPW Infratech के प्रोजेक्ट मैनेजर गोविंद भुल्लर, कर्मचारी सूरज प्रसाद के अलावा हाजीपुर रेलवे के कार्यालय अधीक्षक आलोक कुमार दास का नाम शामिल है.
सीबीआई ने अलग-अलग लिफाफों में रखे गए 98.81 लाख रुपये जब्त किया है. घूसखोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने झारखंड, बिहार, बंगाल और छत्तीसगढ़ स्थित अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है.
सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के Dy. Chief engineer सहित अन्य कर्मचारियों ने M/S JPW Infratech के साथ साजिश रच कर कंपनी को अनुचित लाभ दे रहे हैं. इस कंपनी द्वारा निर्माण कार्यों में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इसके बदले निर्माण में शामिल कंपनी द्वारा अधिकारियों को घूस दिया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई के अधिकारी घूस के लेनदेन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाये बैठी थी.
इसी क्रम में आज चारों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों का दल 11 ठिकानों पर छापामारी कर रही है. इसमें झारखंड का एक, बिहार के पांच, छत्तीसगढ़ में तीन और बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं.



Leave a Comment