Ranchi : झारखंड के आठ जिलों में 155.31 करोड़ की लागत से एक ही भवन में चार थाने का निर्माण होगा. भवन की पहली मंजिली पर साइबर थाना, दूसरी पर महिला थाना, तीसरी पर एससी-एसटी थाना और चौथी मंजिली पर एचटीयू थाना होगा.
झारखंड पुलिस हाउसिंग द्वारा धनबाद, देवघर , चतरा, जमशेदपुर, पलामू , हजारीबाग, गिरिडीह और गढ़वा जिले में इन थानों का निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
जानें किस जिले में कितने की लागत से होगा थाना का निर्माण :
- धनबाद : 19.46 करोड़
- देवघर : 19.46 करोड़
- चतरा : 19.25 करोड़
- जमशेदपुर : 19.36 करोड़
- पलामू : 19.37 करोड़
- हजारीबाग : 19.55 करोड़
- गिरिडीह : 19.42 करोड़
- गढ़वा : 19.44 करोड़
- कुल : 155.31 करोड़
डीजीपी ने तैयार की है योजना, क्रियान्वयन का जिम्मा आईजी प्रोविजन को
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इंटीग्रेटेड थाना भवन के निर्माण के लिए यह योजना तैयार की है. इसके क्रियान्वयन की जिम्मेवारी उन्होंने आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को सौंपी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से इस योजना को पूरा कराने के लिए दिसंबर 2024 में विभिन्न जिलों के एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी की गई थी. इसमें एसपी से जमीन की उपलब्धता के आधार पर थाना निर्माण के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया था.
सभी थाना एक जगह होने से लोगों को होगी सहुलियत
थाना भवन में महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए अलग से बैरक की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही यहां महिला पुलिस, पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के लिए अलग से सुविधा होगी. अलग-अलग थाना के निर्माण से जहां एक ओर अधिक भूमि की आवश्यकता होगी, वहीं निर्माण पर अधिक खर्च भी होगा. वहीं, दूसरी तरफ एक जगह पर सभी थाना होने से लोगों को सहुलियत भी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment