Search

रुक्‍का डैम में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत, चारों शव बरामद

Ranchi : ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का-सालन पुल के नीचे डूबने से चार लोगों की मौत   हो गयी है. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो युवक का शव पानी से बाहर निकाला. इससे पहले सोमवार को भी दो युवक का शव बरामद किया गया था. मंगलवार को एहतेसाम अली और सुभाष महतो एनडीआरएफ की टीम ने पानी से ढूंढ निकाला है.

 क्या है मामला

 इरबा(कोयलारी) निवासी अमजद अली के परिवार के 9 युवक सोमवार को रुक्का-सालन पुल के नीचे डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान एहतेसाम अली, मो. रिजवान उर्फ लड्डू  और नसरुद्दीन पानी में डूब गए. सभी लोग तीन बाइक से रुक्‍का डैम नहाने गए थे. इस दौरान वे वीडियो बनाने के लिए पुल से स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक डूब रहा था.उसे बचाने में तीन और लोग डूब गए.

एक को बचाने में डूबे चार युवक

 जानकारी के अनुसार जब युवक सब स्टेंट बाजी कर नहा रहा था. तो सुभाष महतो पानी में डूब रहा था. उसे बचाने के दौरान एक-एक करके सभी डूब गए. सोमवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रिजवान उर्फ लड्डू  और  राजा के शव को बाहर निकाल कर मेदांता ले जाया गया था. यहां चिकित्सकों ने दोनों की को मृत घोषित कर दिया था. वहीं देर शाम तक एहतेसाम अली और सुभाष महतो की तलाश जारी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. पुलिस द्वारा एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया .अंधेरा होने के कारण सोमवार को शव नहीं मिला था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp