Search

केरल के बाद दिल्ली में मंकीपॉक्स की दस्तक, मिला चौथा मरीज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती

LagatarDesk : राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. 31 वर्षीय मंकीपॉक्स मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मरीज की कोई विदेशी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बताया जा रहा है कि शख्स को बुखार और त्वचा के घावों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली में एक केस मिलने के बाद अब तक भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीज मिल चुके हैं. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं पर ये किसी संक्रमित के संपर्क में आये थे. (पढ़ें, देश">https://lagatar.in/the-security-of-the-country-and-the-future-of-the-youth-are-both-in-danger-tweeted-rahul-gandhi-on-the-agneepath-scheme/">देश

की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में, अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया)  

 केरल में मिले थे मंकीपॉक्स के तीन मरीज

. केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि खुद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की थी. वह यूएई से लौटा था. मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे केरल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. केरल में दूसरे मामले की पुष्टि 18 जुलाई को हुई थी. ये शख्स भी दुबई से लौटा था. इसके बाद 22 जुलाई को तीसरे मामले की पुष्टि हुई. इन तीनों की मामलों में यूएई कनेक्शन सामने आया था. इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों पर निगरानी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : पदयात्रा">https://lagatar.in/ajay-behera-of-odisha-reached-chandwa-after-taking-a-padyatra-left-for-delhi-via-daltonganj-road-wishes-to-meet-the-president/">पदयात्रा

कर चंदवा पहुंचे ओडिशा के अजय बेहरा, दिल्ली के लिए हुए रवाना, राष्ट्रपति से मिलने की है तमन्ना

WHO ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी WHO ने शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा  कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है. आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में मंकीपॉक्स के अब तक करीब 15 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. मंकीपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण अफ्रीका है, जहां मंकीपॉक्स का अधिक गंभीर प्रकार पहले ही 70 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. इसे भी पढ़ें : काशी">https://lagatar.in/news-of-a-fight-between-sewadar-and-visitors-in-the-sanctum-sanctorum-of-kashi-vishwanath-temple/">काशी

विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सेवादारों व दर्शनार्थियों के बीच मारपीट की खबर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp