Ranchi: रांची विश्वविदयालय के दीक्षांत मंडप में शनिवार को आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. युवा महोत्सव में पहले दिन में 17 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसमें खोडहा डांस, पैनल डिस्कशन, आदिवासी खोड़हा नृत्य, म्युजिकल ड्रामा, फैशन औऱ रॉक शो औऱ रैम्प शामिल था. मंच संचालन प्रतीत कच्छप औऱ अनुपमा कुजूर ने किया. अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए. पाहन ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया. शाम पांच बजे सबसे पहले लिविंग स्टोन एकेडमी के छात्रों ने स्टेज मे में ढोल बाजे मांदर बाजे चल गुया संगे खेले जाब के गीतों से नृत्य प्रस्तुत किया.
इसके बाद रांची के खोड़हा मंडलियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों से एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुति दी. युवा आदिवासी परिधान पहने हुए नृत्य प्रस्तुत की गई. इसमें झारखंड की माटी की खुशबू की झलक प्रस्तुत हुई. विभिन्न आदिवासी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया. जिसमें मड़ुवा कुकीज, मडुवा रोटी औऱ डुम्बु शामिल है. इसके अलावा बिरयानी, भेज बिरयानी, ईडली, चोकलेट टाट, कप केक की दुकानें सजाई गईं हैं. ट्राइबल भाषा, संस्कृति औऱ नाच गान से महफिल को उत्साह बढ़ाया जा रहा था. युवा महोत्सव में झारखंड के शहीद महानायक भगवान बिरसा मुंडा, भगीरथ मांझी, शेख भिखारी, शिनगी दई, रघुनाथ सिंह भूमिज, सिन्धु कान्हु मुर्मू समेत अन्य शहीदो का फोटो लगाया गया है. सभी कटआवट में उनका नाम, जन्म स्थान औऱ उनके संघर्षो का गाथा लिखा है.
इसे भी पढ़ें – सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे
Leave a Reply