Search

पलामू में फर्जीवाड़ाः मां-बेटा सरकारी नौकरी में, दोनों की उम्र में महज 2 साल का अंतर !

 Sanjeet Yadav

Medininagar : पलामू में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी कागजात के सहारे मां और बेटे कई साल से सरकारी नौकरी कर रहे हैं. मां और बेटे की उम्र में महज 2 साल का अंतर दिखाया गया है. मामला जिले का अति नक्सल क्षेत्र मनातू का है. मां मनातू के खैरा गांव में सेविका पद पर काम कर रही है, वहीं बेटा गांव के ही खैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के रूप कार्यरत है.

आधार कार्ड के अनुसार, मां शुभोद्रा देवी की जन्मतिथि 10 अगस्त 1980 है, जबकि बेटे प्रमोद कुमार अग्रवाल की जन्मतिथि 3 अप्रैल 1982 है. इस तरह दोनों की उम्र में महज करीब 2 साल का अंतर है. जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी में नौकरी कराने के लिए फर्जी कागजात बनाया गया है. दानपत्र कागजात में सुभद्रा देवी की जन्मतिथि 10/08/65 है. जब इस मामले में लगातार डॉट इन की टीम परिवार वालों से फोन पर बात की, तो उन्होंने कहा कि हमलगों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. यह घरेलू मामला है. विरोधी इसे बवजह तूल दे रहे हो.

 समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया  पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Uploaded ImageUploaded ImageUploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp