Simdega: विधायक भूषण बाड़ा ने मुफ्त दैनिक बस सेवा का झूलन सिंह चौक से शुभारंभ किया. बताया गया कि विधायक की मांग पर जयप्रकाश अस्पताल राउरकेला के सौजन्य से चलने वाले निःशुल्क बस सेवा रोजाना सुबह 8 बजे बस स्टैंड से रवाना होगी. साथ ही अपराह्न 4 बजे मरीजों को सिमडेगा छोड़ने के लिए जेपी हॉस्पिटल से सिमडेगा के लिए निकलेगी. मौके पर विधायक ने कहा कि जेपी अस्पताल की यह नि:शुल्क बस सेवा सिमडेगा की जनता को सुपुर्द है. हमने अक्सर देखा है कि सरकारी एंबुलेंस से हम यहां के मरीजों को राज्य के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भेज पाते हैं. लेकिन राउरकेला स्थित अस्पताल जाने वाले विधायक ने कहा कि मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह सब सेवा शुरू की गई है. ताकि सिमडेगा के मरीज बिना किसी खर्च के राउरकेला स्थित जेपी अस्पताल जाकर इलाज करा सकें. कहा कि आने वाले दिनों में जेपी अस्पताल को आयुष्मान कार्ड योजना के साथ टाईअप किया जाएगा, ताकि सिमडेगा के अधिक से अधिक गरीब जनता को जेपी जैसे प्राइवेट अस्पताल में कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया जा सके. मौके पर मौजूद जैन मुनि डॉ पद्मराज जी महाराज ने कहा कि जान है तो जहान है. अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा हो तो दुनिया स्वर्ग है. हम अपने अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कहा कि यह विधायक भूषण बाड़ा और जयप्रकाश अस्पताल का सिमडेगा और राउरकेला को नजदीक लाने का सराहनीय प्रयास है. अस्पताल सिमडेगा में भी एक ब्रांच खोले तो यहां के लिए और बेहतर होगा. जेपी अस्पताल के चेयरमैन संजय बंसल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का प्रयास होगा कि जिलेवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाएं. समय-समय पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा लाभ देने का प्रयास किया जाएगा. यहां के विधायक भूषण बाड़ा काफी एक्टिव हैं. जब भी सिमडेगा से कोई मरीज हमारे यहां जाते हैं तो ये हमे फोन कर बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास करते हैं. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/on-the-day-of-pm-narendra-modis-birthday-8-cheetahs-stepped-on-the-soil-of-india-pm-said-welcome-the-guests/">पीएम
नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्वागत कार्यक्रम में जैन मुनि डॉ पद्मराज जी महाराज, जेपी अस्पताल के चेयरमैन संजय बंसल, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पॉल टोपनो, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, लीलू राम अग्रवाल, मो गयासुद्दीन, मतीउर रहमान, उप प्रमुख सिल्बेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमण, जेपी अस्पताल के एचऑडी संजीव पटनायक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के मोती अग्रवाल, मुकेष गोयल, सोनल लकड़ा, सागर, प्रेम गिरी, प्रेम शर्मा, बन्नू, सतीश कु सिंह, मंजू तिर्की, नीला नाग, सुषमा कुजूर और प्रतिमा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-sent-notice-to-6-people-for-opposing-khatian-of-1932/">रांची
: 1932 के खतियान का विरोध करने पर 6 लोगों को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस [wpse_comments_template]
मुफ्त बस सेवा सिमडेगा की जनता को सुपुर्द : भूषण बाड़ा
















































































Leave a Comment