Search

French Open 2021 : रोजर फेडरर ने चौथे दौर में बनाया स्थान, कोपफर को 4 सेटों में दी मात

Paris : अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने के लिए रोजर फेडरर पूरी तरह से लगे हुए हैं. फेडरर को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीतने के लिए चार सेट तक जमकर पसीना बहाना पड़ा.
एक बार तो ऐसा लग रहा था कि फेडरर 2004 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह नहीं बना पाएंगे. लेकिन आखिर में वह 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर फेडरर ने 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-asked-pm-modi-if-pizza-burger-can-be-delivered-then-why-not-door-to-door-ration/83145/">केजरीवाल

ने पीएम मोदी से पूछा, पिज्जा-बर्गर की डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं? राशन माफिया से क्या हमदर्दी है?

रात एक बजे तक चला मुकाबला

ये मुकाबला रात एक बजे तक चला, लेकिन रात नौ बजे के बाद कोविड-19 को लेकर कर्फ्यू लगने से बगैर दर्शकों के ही इस मैच को खेलना पड़ा. फेडरर ने कहा कि डोमिनिक कोपफर को हराना आसान नहीं था. लेकिन मैंने जुझारूपन को बनाये रखा. क्योंकि वास्तव में मैं खुद को प्रेरित करने की कोशिश कर रहा था.
फेडरर बीस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता हैं. आठ अगस्त को फेडरर 40 साल के हो जाएंगे. फेडरर इससे पहले 17 साल पहले फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में बाहर हो गए थे. फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. फेडरर के बाद नोवाक जोकोविच (54) और राफेल नडाल (50) का नंबर आता है.

ये तीनों ही खिलाड़ी पहली बार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के एक ही हॉफ में हैं. साथ ही सभी का मुकाबला सोमवार को इटली के खिलाड़ियों से होने वाला है. वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर नौवें वरीय मैटियो बेरेटिनी से और शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच लॉरेंजो मुसेटी से मुकाबला करेंगे. जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल 18वें वरीय यानिक सिनर का सामना करेंगे.

इसे भी पढ़ें -ब्लू">https://lagatar.in/bjp-mp-rakesh-sinha-slams-rahul-gandhi-on-blue-tick-taunt-asks-where-are-you-today/83290/">ब्लू

टिक वाले तंज पर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी की खिंचाई की, पूछा, आज कल कहां हैं आप Twitter के अलावा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp