Search

UN में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा था, यह युद्ध का समय नहीं

UN : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का वक्त नहीं है और उनकी यह बात एकदम सही बात थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में दुनियाभर के नेताओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था कि आज युद्ध का युग नहीं है.

अमेरिका इस बयान का स्वागत करता है

अमेरिका ने भी पीएम मोदी के बयान की सराहना की है.एजेंसी के मुताबिक व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संदेश दिया, वह पूरी तरह से सही है. अमेरिका इस बयान का स्वागत करता है. पीएम मोदी की टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह पूरी तरह से सही है. इसे भी पढ़ें : इस">https://lagatar.in/this-year-8000-rich-indians-are-leaving-the-country-and-preparing-to-settle-abroad/">इस

साल 8000 अमीर भारतीय देश छोड़ कर रहे विदेशों में बसने की तैयारी? आखिर क्यों हो रहा है मोहभंग

मोदी कई बार पुतिन से फोन पर युद्ध के संबंध में बातचीत कर चुके हैं

इसके अलावा, मोदी कई बार पुतिन से फोन पर युद्ध के संबंध में बातचीत कर चुके हैं. इस दौरान वह लोकतंत्र, कूटनीति और बातचीत के महत्व के रेखांकित कर चुके हैं. मैक्रों ने अपने संबोधन में कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. यह पश्चिम से बदला लेने और उसे पूर्व के खिलाफ खड़ा करने का समय नहीं है. यह वक्त है कि हम सभी संप्रभु राष्ट्र हमारे समक्ष मौजूद चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करें. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaries-allegations-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 सितंबर।।राज्य को उलझन से निकाल रहा-हेमंत।।मोदी सरकार पर वृंदा का वार।।राहुल के लिए झारखंड कांग्रेस की बैटिंग।।सम्राट गिरोह के जयनाथ रिमांड पर।।माकपा का RSS पर गंभीर आरोप।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

पुतिन  के समक्ष मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर चिंता जताई थी

उन्होंने कहा, इसीलिए उत्तर और दक्षिण के बीच नये समझौतों की सख्त जरूरत है. एक ऐसा समझौता, जो खाद्यान्न, शिक्षा और जैव विविधता के क्षेत्र में हो. यह सोच को सीमित करने का नहीं, बल्कि साझा हितों के लिए खास कार्रवाई करने के वास्ते गठबंधन बनाने का है. समरकंद में पुतिन ने मोदी से कहा था कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर अपनी स्थिति और उन चितांओ के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं, जिनके संबंध में मोदी अक्सर बात करते हैं. पुतिन ने कहा था, ‘‘हम इसे यथाशीघ्र रोकने की कोशिश करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp