Search

दोपहर 1 बजे के बाद से पूर्वी सिंहभूम में दिखेगा ‘यास’ का विकराल रूप

Jamshedpur: चक्रवाती तूफान यास दोपहर 1 बजे के बाद विकराल रुप में दिखेगा. दोपहर में तूफान पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रवेश करेगा. इससे पहले बुधवार से ही पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में बारिश और हवाएं चल रही है. पूर्वी सिंहभूम डीसी ने आज दोपहर में यास के पूर्वी सिंहभूम जिले से टकराने की संभावना को लेकर जिलेवासियों से सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने की अपील की है. उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आंधी-बारिश के दौरान अपने घरों में रहे, दीवार और पेड़ के नीचे नहीं खड़े हों, जिनका कच्चा मकान है वे नजदीक के किसी सरकारी भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाएं. इस दौरान वज्रपात की संभावनाओं को देखते हुए जंगल, खेत, तालाब, नदी में नहीं जाने की अपील की गई है. तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर जारी किये हैं.

आपात स्थिति के लिए जारी नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष- 0657-2440111, 9431301355, 8987510050

जमशेदपुर अक्षेस - 7004787828, 7070523814

मानगो नगर निगम - 8709006752, 8987586386, 9771500365

जुगसलाई नगर परिषद - 7761866441, 7979962972

जमशेदपुर प्रखंड - 8825391398, 9955459571

पटमदा प्रखंड - 7258915287, 9608877845

पोटका प्रखंड - 9798397740, 9110117720

विद्युत प्रमंडल, जमशेदपुर- 9431135915

विद्युत प्रमंडल मानगो - 9431135905

तूफान आने के बाद क्या न करें

  1. किसी भी हालत में घर से बाहर न निकलें.

2. घर को पूरी तरह से बंद कर लें.

3.घर की बिजली बंद रखें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न खोलें.

4. लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल नहीं करें, मोबाइल सुरक्षित है.

5. पाइपलाइन और वो पाइप न छुएं जिनमें बिजली दौड़ती हो.

6. पाइप से आने वाले पानी का इस्तेमाल न करें.

7. ठहरे हुए पानी से ही नहाएं. शावर से न नहाएं.

8. लोहे (टीन) और मेटल शीट से दूर रहें.

9. दरवाजों, खिड़कियों से दूर रहें.

10. इलेक्ट्रिक सामान से दूर रहें, मोबाइल भी चार्ज न करें.

11. पेड़ के नीचे या उसके पास खड़े न हों.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp