Search

भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका के अस्पताल में भर्ती, भारत प्रत्यर्पण की संभावना धूमिल !

 
NewDelhi : भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी कैरेब‍ियाई देश डोमिनिका के अस्पताल में भर्ती हो गया है. खबर है कि मेहुल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जानकारी के अनुसार मेहुल चोकसी को डोमिनिका के चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मेहुल के वकील ने  इसकी  पुष्टि की है. जानकारों का मानना है कि मेहुल चोकसी के इस ताजा दांव से उसके जल्द भारत प्रत्यर्पण की संभावना पर पानी फिरता दिख रहा है.

मेहुल चोकसी  किन कारणों से हॉस्पिटल ले जाया गया है,  इसकी अभी कोई सूचना बाहर नहीं आयी है. कहा जा रहा है कि मेहुल चौकसी के अपहरण में कथित रूप से शामिल दो भारतीय एजेंट अब डोमिनिका से बाहर चले गये हैं.  उनके नाम भंडल गुरजीत और सिंह गुरमीत बताये गये हैं. बताया गया है कि  कोर्ट में मामला जाने के बाद वे अब डोमिनिका छोड़ चुके हैं. हालांकि  इससे पहले ऐंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने  खुलासा किया था  कि शायद चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर कराने या अच्छा वक्त`बिताने यॉट के जरिए पड़ोसी देश डोमिनिका गया था.

इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-sought-fugitive-mehul-choksi-from-dominica-said-he-is-indian-citizens-have-committed-crime/77838/">भारत

ने डोमिनिका से भगोड़े मेहुल चोकसी को मांगा, कहा, हमारा नागरिक है, जुर्म किया है, विमान भेजा!

गर्लफ्रेंड को डिनर कराने डोमिनिका गया

ऐंटीगा न्यूज रूम के अनुसार ब्राउन ने कहा कि डोमिनिका की सरकार और कानून लागू करने वाली एजेंसियां उसे भारत को प्रत्यर्पित कर सकती हैं क्योंकि वह एक भारतीय नागरिक है. उन्होंने कहा, `हमें मिल रही सूचना के अनुसार  मेहुल चोकसी शायद अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर कराने या अच्छा वक्त बिताने डोमिनिका गया और वहां पकड़ा गया. यह एक ऐतिहासिक गलती होगी, क्योंकि ऐंटीगा में चोकसी एक नागरिक है और हम उसे प्रत्यर्पित नहीं कर सकते.

ब्राउन ने कहा, `समस्या यह है कि चोकसी  ऐंटीगा का नागरिक है जबकि भले ही उसकी नागरिकता अस्थिर है, फिर भी उसे संवैधानिक और वैधानिक संरक्षण प्राप्त है. हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आखिरकार चोकसी की नागरिकता रद्द की जायेगी क्योंकि उसने अपने बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें : भगोड़े">https://lagatar.in/fugitive-mehul-choksis-photo-surfaced-eyes-looking-red/77651/">भगोड़े

मेहुल चोकसी की सलाखों के पीछे की तस्वीर सामने आयी, आंखें लाल दिख रही हैं

निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा

ऐंटीगा न्यूज रूम के अनुसार कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा है, जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. ऐंटीगा और बारबुडा से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया था. ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है.

बता दें कि भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp