Search

सीबीआई भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी

NewDelhi : खबर है कि सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी के एक करीबी को इजिप्ट की राजधानी काहिरा से गिरफ्तार किया है. उसे CBI की टीम मुंबई ले आयी है. जानकारी के अनुसार सीबीआई उसे कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग करेगी. जान लें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक को लगभग 13 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. इसे भी पढ़ें : चीफ">https://lagatar.in/chief-justice-ramana-said-politics-is-not-relevant-for-judges-constitution-is-our-guide/">चीफ

जस्टिस रमना ने कहा, न्यायाधीशों के लिए राजनीति प्रासंगिक नहीं, संविधान हमारा मार्गदर्शक है

लंदन की अदालत ने नीरव मोदी को जेल भेज दिया

घोटाले के बाद नीरव मोदी लंदन फरार हो गया. बाद में लंदन की अदालत ने उसे वहां जेल भेज दिया. भारत की जांच एजेंसी (सीबीआई) उसे लगातार देश वापस लाने की कोशिश कर रही है. बदलते घटनाक्रम के बीच ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण करने का आदेश दे चुकी है. लेकिन भारत की जेल में उसे दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही है. सीबीआई नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को मंगलवार सुबह मुंबई लायी है. 2018 में दर्ज किये गये केस के बाद से ही सुभाष शंकर फरार चल रहा था. वह मिस्र के काहिरा में छिपा हुआ था. अब उसे मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश कर हिरासत की मांग की जायेगी. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-12-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।12 APR।।त्रिकुट में अभी भी 14 फंसे।।सीएम हेमंत का संथाल दौरा।।मोदी-बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग।।कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकी ढेर।।पाक के नए पीएम ने अलापा कश्मीर राग।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

मयंक मेहता और उनकी पत्नी सरकारी गवाह बन गये

इससे पहले नीरव मोदी के साले मयंक मेहता और उनकी पत्नी पूर्वी ने नीरव मोदी के खिलाफ चल रही जांच में ED को अहम जानकारियां देने का वादा किया था. वे सरकारी गवाह बन गये थे, अदालत ने मेहता के खिलाफ जारी सभी गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिये थे. अदालत ने मेहता दंपत्ति के खिलाफ वारंट 2018 में जारी किये थे. मेहता को ED को मामले से जुड़ी सभी जानकारी देने और इससे जुड़े सभी लोगों और रिश्तेदारों का अता-पता बताने के बाद सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp