Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. इस मौके पर पूरे कार्यक्रम को वैसे ही किया गया, जैसे 15 अगस्त को होगा. रिहर्सल की अगुवाई उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने की. दोनों अधिकारियों ने परेड की सलामी ली और सभी टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
समारोह में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग भी हुई. इसमें पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सभी अपने-अपने स्थान पर समय से पहुंचें और सौंपा गया काम पूरी जिम्मेदारी से करें.एसएसपी चंदन सिन्हा ने सुरक्षा पर खास जोर देते हुए कहा कि मैदान में आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच हो और कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामान अंदर न आने पाए.
परेड में हिस्सा लेने वाली टीमें
सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-2, जैप-10, रांची पुलिस (महिला व पुरुष), होमगार्ड, एनसीसी (ब्वॉयज व गर्ल्स) और बिहार पुलिस की टुकड़ियां शामिल होंगी. कुछ यूनिट्स बैंड पार्टी के साथ भी रहेंगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment