Ranchi : पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने बाद भी कांग्रेसी नेताओं द्वारा भड़ास निकालना कम नहीं हुआ है. गोड्डा से पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा है कि उसे मैं कैसे छोड़ दूंगा. उसने मेरा लोकसभा का टिकट काटा है. उत्तर प्रदेश के पड़ौराना में उनके भी लोग (अल्पसंख्यक वोटरों पर इशारा) भी है. वहां जाकर आरपीएन से कहूंगा कि झारखंड को उसने जैसा लूटा है, वह वापस करें, नहीं, तो उनके लोग वोट नहीं देंगे. फुरकान अंसारी रविवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बदलाव को लेकर उन्होंने और उनके बेटे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपनी बातों को रखा. देखें वीडियो फुरकान ने कहा कि आरपीएन को तो कार्यकर्ता बाद में जानते थे. मैं तो उन्हें 2004 से जान रहा हूं, जब उन्होंने विधानसभा का टिकट बेचा था. उस दौरान वे प्रदेश के प्रभारी थे. हालांकि बाद में उन्हें पद से हटाया गया, पर सीधे-साधे राहुल गांधी को झूठ बोलकर दोबारा प्रभारी का पद ले लिया. आरपीएन से तो सीधी लड़ाई उनकी होती थी. एक बार तो कहा था कि उनका बस चले, तो वे आरपीएन को ब्लॉक का प्रेसिडेंट तक नहीं बनने देंगे. अभी भी उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. आरपीएन सिंह के रहते झारखंड कांग्रेस में चल रही घमासान को लेकर कहा कि हमलोग चपरासी नहीं पार्टी के कार्यकर्ता है. अगर नहीं बोलेंगे, तो पार्टी कैसे चलेगी. इसे भी पढ़ें-आईसीसी">https://lagatar.in/icc-under-19-world-cup-cricket-india-in-semi-finals-after-defeating-bangladesh-will-now-clash-with-australia/">आईसीसी
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट : बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी भिडंत कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज और उससे कार्यकर्ताओं की नाराजगी के पूछे गए एक सवाल पर फुरकान और विधायक इरफान अंसारी ने भी अपनी बातों को रखा. फुरकान ने कहा कि पहले तो हमारे चार-चार मंत्रियों से पूछा जाना चाहिए. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा जाना चाहिए, जनता में क्यों नाराजगी है. वहीं, इरफान ने कहा कि पूर्व प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि ढ़ाई-ढ़ाई साल सभी विधायकों को मंत्रियों का मौका मिलना चाहिए. इसे भी पढ़ें-मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन
की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है [wpse_comments_template]
फुरकान बोले- RPN ने मेरा लोकसभा का काटा टिकट, उन्हें कैसे छोड़ूंगा, इरफान ने कहा, ढाई-ढाई साल में बदलना चाहिए मंत्री, देखें वीडियो

Leave a Comment