Ramgarh : G-20 समिट शिखर सम्मेलन के समापन के बाद G-20 डेलिगेट्स पतरातू के लेक रेसॉर्ट पहुंचे. झारखंड की सांस्कृति और परंपरा के अनुसार सभी डेलिगेट्स का स्वागत किया गया. ढोल और नगाड़े की थाप पर नृत्य करते झारखंड के कलाकारों ने प्रतिनिधियों का मन मोह लिया. G-20 डेलिगेट्स यहां की मनोरम वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. डेलिगेट्स झारखंड के रमणीय वातावरण के कायल हो गये. पलाश के वृक्षों ने भी मेहमान को अपनी तरफ आकर्षित किया. कुछ डैम में बोटिंग का आनंद लेते दिखाई दिये.
रिसॉर्ट के 500 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित
G-20 डेलिगेट्स के आगमन को लेकर पतरातू लेक रिसॉर्ट और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. वहीं रिसॉर्ट के 500 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा में नहीं थम रहा अवैध लॉटरी का खेल, अमीर बनने की चाहत में कंगाल बन रहे लोग
जेएसएलपीएस के स्टॉल से मेहमानों ने की खरीदारी
रिसोर्ट के किनारे जेएसएलपीएस प्रोडक्ट्स के स्टाल लगाये गये थे. साथ ही खादी ग्राम उद्योग की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. विदेशी मेहमानों में झारखंड के प्रोडक्ट को लेकर काफी उत्सुकता दिखायी दी. उन्होंने जेएसएलपीएस के इन स्टॉल से कई खाद्य सामग्री खरीदी. वहीं खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर भी मेहमानों ने जाकर उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली.
झारखंडी वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी
विदेशी मेहमानों के लिए झारखंड की संस्कृति और संगीत से जुड़े वाद्य यंत्र सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा. झारखंड की संस्कृति और संगीत से जुड़े वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. विदेशी डेलिगेट्स ने वाद्ययंत्रों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और उनके विषय में जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें : 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला: आरोपी संजय तिवारी की प्रोविजनल बेल सुप्रीम कोर्ट से दस दिन बढ़ी
हॉस्पिटिलिटी के मुरीद हुए विदेशी मेहमान
जी-20 की बैठक में भाग लेने आये विदेशी मेहमानों ने झारखंड की हॉस्पिटिलिटी को भी काफी तारीफ की. उन्होंने बताया कि झारखंड का नेचर आकर्षित करने वाला है. यहां की मेहमान नवाजी काफी बेहतरीन है. उन्हें जी-20 की बैठक के साथ-साथ यहां की प्रकृति और यहां के लोगों के बारे में काफी जानकारी मिली. झारखंड के लोक नृत्य को भी उन्होंने काफी सराहा.
इसे भी पढ़ें : 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला: आरोपी संजय तिवारी की प्रोविजनल बेल सुप्रीम कोर्ट से दस दिन बढ़ी