Search

गेल सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में नई उपलब्धि दर्ज की

Ranchi :  गेल (इंडिया) लिमिटेड ने रांची में अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने झारखंड के उत्तर कर्णपुरा कोल बेड मीथेन ब्लॉक से कोल बेड मीथेन (सीबीएम) की आपूर्ति शुरू कर दी है. पहला लो-कार्बन वाहन (एलसीवी), जिसमें लगभग 2,000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) कोल बेड मीथेन (सीबीएम) भरी गई थी, इसे गेल के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस अवसर पर ओएनजीसी, पीईएल और आईओसीएल के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

 

 

 

कोल बेड मीथेन ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन करता है कम  : ईंधन के रूप में कोल बेड मीथेन (सीबीएम) न केवल स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करता है बल्कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को भी कम करता है. इसके बढ़ते उपयोग से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. साथ ही, यह ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाकर पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों (फॉसिल फ्यूल) पर निर्भरता को घटाता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp