Galudih (Prakash Das) : दारिसाई कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को किसान उत्पादक संगठन पर चर्चा की गई. बलिबन्ध अमर द्वीप सेवा संस्थान किसान उत्पादक संगठन तैयार करने में सहायता करेगा. संगठन में जिले के किसानों को लाभ मिलेगा. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ आरती बीना एक्का और वैज्ञानिक गोंदरा मार्डी ने किसानों को किसान उत्पादक संगठन (पीएफओ) की जानकारी दी. उन्हें बताया कि कैसे उसका गठन किया जाता है. साथ ही गठन से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई. इस अवसर पर संस्था के सचिव असित कुमार महतो भी उपस्थित थे. चर्चा में कुल 15 किसानों ने भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/ed-action-in-illegal-mining-case-30-crore-ship-attached-in-sahibganj/">अवैध
खनन मामले में ED की कार्रवाई, साहिबगंज में 30 करोड का जहाज अटैच, देखें तस्वीरें [wpse_comments_template]
गालूडीह : कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

Leave a Comment