Search

गालूडीह : दारीसाई गांव निवासी प्रकाश दास को मिला डिजिटल ई- शपथ अभियान में स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड

Ghatshila : राजस्थान के जयपुर में स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान द्वारा कोरोना के टीकाकरण की जागरुकता और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिये “डिजिटल ई- शपथ अभियान” चलाया गया था. जिसमें भारतवर्ष के लाखों युवाओं को कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित किया गया था. इसमें देश के 20 राज्यों के युवाओं द्वारा “मेरी वैक्सीन, मेरी जिंदगी” व कोविड-19 व्यवहार पर वीडियो बनाने वाले टॉप टेन छात्रों को स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड प्रदान किया गया. इसमें बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव निवासी चंद्र मोहन दास और संध्या दास के पुत्र प्रकाश दास का नाम भी शामिल है. साथ ही प्रकाश को स्टार परफॉर्मर अवार्ड से भी नवाजा गया है. वर्तमान में प्रकाश भोपाल से अपनी मीडिया की पढ़ाई पूरी कर चुका है. टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त कर प्रकाश दास ने अपने माता-पिता के साथ राज्य को गौरवान्वित किया है. इसे भी पढ़े :  घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-cm-hemant-reached-nursing-home-to-know-the-condition-of-former-minister-yadunath-baske/">घाटशिला

: पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का हाल जानने सीएम हेमंत पहुंचे नर्सिंग होम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp