Galudih (Prakash Das) : रविवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के बराज कॉलोनी में ग्रामीणों ने सात फीट लंबा अजगर देखा. कॉलोनी में अजगर सांप देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने गालूडीह के भाजपा नेता गोपाल पटनायक को इसकी सूचना दी. उन्होंने वन विभाग के अधिकारी संजय कुमार को सूचना दी. संजय कुमार ने वन विभाग के कर्मियों को भेजा. कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. इस मौके पर वन विभाग के कर्मियों ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी ग्रामीणों को अजगर दिखे तो वे उसके साथ छेड़छाड़ न करें. हो सके तो उसे झाड़ी में भगा दें. अन्यथा वन विभाग को उसकी सूचना दें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Galudi-Ajgar-1.jpg"
alt="" width="650" height="1156" />
इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/20th-anniversary-of-domicile-movement-in-ranchi-demand-for-khatian-based-local-policy/">रांची
में डोमिसाइल आंदोलन की 20वीं बरसी: खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment