Search

गम्हरिया: नेंगटासाई में कलश यात्रा निकाल श्री श्री हरि मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Seraikela: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई गांव के बंगाली टोला में बुधवार को श्री श्री हरि मंदिर के तत्वावधान में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया. केसरिया परिधानों से सुसज्जित महिलाएं मंदिर प्रांगण से कलश लेकर संजय नदी गईं जहां पूजा अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल लेकर मंदिर पहुंचीं जहां पवित्र जल के साथ कलश स्थापित किया गया. इसे भी पढ़ें: संसद">https://lagatar.in/rahul-said-in-parliament-%e2%80%8b%e2%80%8bdouble-a-variant-spread-in-indias-economy-adani-ambani-everywhere/">संसद

में बोले राहुल – भारत की इकोनॉमी में ‘डबल A वैरिएंट’ फैला, हर जगह अडानी-अंबानी!

पूरे गांव में त्योहार का माहौल रहा

[caption id="attachment_234386" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/02jsr17-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> कलश यात्रा में शामिल महिलाएं.[/caption] पूजा अर्चना पुरोहित नित्यानंद गोस्वामी, शांति मई मुखर्जी, नीलकमल तिवारी, सुभाष चंद्र गोस्वामी, संतोष मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय एवं आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरे गांव में त्योहार का माहौल रहा और लोगों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया.इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के सदस्य तापस कुमार मंडल, पिंटू पाल, संदीप मंडल, जयदेव मंडल, दिनेश पाल, कुणाल गोस्वामी, राहुल मंडल, प्रकाश पाल, रतन कुंडू, गोपी पाल, राकेश गोस्वामी, समीर पाल, संजय पाल, अभय साहू समेत समिति सभी सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:दुमका">https://lagatar.in/dumka-there-is-coal-iron-and-wood-in-the-forest-then-why-not-development-shibu-soren/">दुमका

: कोयला, लोहा और जंगल में लकड़ी भी है, तो फिर विकास क्यों नहीं : शिबू सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp