Ranchi : गणेश पूजा शहर में बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शुक्रवार को गणेश पूजा का तीसरा दिन था. पूजा पंडालों में बेदी पूजा समेत मंगल आरती हुई. पूजा पंडालों में भक्तों की कारवां बढ़ती जा रही है.
अतिथियों को लाल रंग का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. गजराज पूजा महासमिति कचहरी रोड में पुजारी विनय मिश्रा और समितियो के दवारा वेदी पूजा सहित मंगल आरती की गई.
शाम सात बजे भगवान गणेश का हलवा का भोग और भव्य आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान संयोजक शांतनु सिंह, अध्यक्ष रितेश सिंह समेत सैकड़ों सदस्य शामिल थे.
बनारस से श्री कांसी गंगा सेवा समिति से पांच लोग पहुंचे रांची
रांची गणेश पूजा समिति मेनरोड में सुबह आरती का आयोजन किया गया. शाम में बनारस से गंगा आरती के लिए पांच आचार्य पहुंचे. जिसमें आचार्य शुभम पाठक, तरूण तिवारी, शिवम शुक्ला, शुभम मिश्र और सचिन उपाध्याय शामिल है.
इसके साथ ही पूजा पंडाल के संस्थापक संदीप मुखर्जी, मुख्य आयोजक दिपक सिंह, मुख्य संरक्षक शंकर दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अमित मांझी,कौशिक घोष, युवा कार्यकारी अध्यक्ष रौनित कुमार समेत सैकड़ो श्रद्धालू शामिल हुए. भक्तों के बीच खीर का वितरण हुआ.
Leave a Comment