Khunti : जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में 20 वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवती सिमडेगा जिले की रहने वाली है. जो 22 अगस्त को गोविंदपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी. इसी दौरान उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. युवती ने 23 अगस्त को अपनी शिकायत दर्ज कराई. दर्ज शिकायत में युवती ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर संभावित सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है. पढ़ें - सितंबर">https://lagatar.in/navratri-and-other-festivals-in-september-banks-will-remain-closed-for-13-days-see-list-of-holidays/">सितंबर
में नवरात्र और अन्य त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
में नवरात्र और अन्य त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/news-from-maharashtra-shiv-sena-ncp-and-congress-will-fight-the-lok-sabha-and-maharashtra-elections-together-to-stop-the-bjp/">महाराष्ट्र
से आयी खबर, भाजपा को रोकने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
से आयी खबर, भाजपा को रोकने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ दिया था अंजाम
युवती सिमडेगा के बानो से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन 22 अगस्त शाम पहुंची तो एक युवक ने युवती को झांसे में लेकर कर्रा के अलग अलग जगहों में घुमाया और अंत में जब उसे वापस गोविंदपुर स्टेशन लेकर आया तो इस दौरान धोखे से युवक ने अपने तीन अन्य दोस्तों को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के अगले दिन ही पीड़िता ने जरियागड़ थाने को इसकी लिखित आवेदन देकर गैंगरेप की जानकारी दी. पीड़िता ने अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने सभी चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल के लिए भेज दिया गया था.
इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/dumka-convention-center-is-ready-soon-cm-will-inaugurate/">दुमका
का कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन
का कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन
[wpse_comments_template]
Leave a Comment