Search

धनबाद पहुंचा गैंगस्टर फहीम खान, हर राह-चौराहे सहित रेलवे गेस्ट हाउस तक चप्पे चप्पे पर पुलिस

Dhanbad: धनबाद ( Dhanbad)  गैंगस्टर फहीम खान मंगलवार 10 मई को धनबाद पहुंचे. उन्हें अपनी बेटी की शादी और रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए जेल से पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली है.  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे रंगाटांड रेलवे">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-party-fun-under-the-stars-in-the-railway-officers-club-2266618.html">रेलवे

ऑफिसर क्लब लाया गया. कोर्ट ने फहीम खान को 10 मई से 11 मई तक पेरोल दिया है. उसे रांची होटवार जेल से धनबाद लाया गया है.

   घर और वासेपुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गैंगस्टर फहीम को रांची से धनबाद लाने में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. रेलवे अतिथि गृह, जहां विवाह समारोह होगा, वहां विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी और जवान पैनी नजर रखे हुए हैं. फहीम खान के घर और वासेपुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गेस्ट हाउस में आने जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. कैटरिंग, सजावट आदि कार्यों में लगे लोगों की भी जांच हो रही है. फहीम खान का पूरा परिवार रेलवे अतिथि गृह पहुंच चुका है.

  प्रिंस खान की धमकियों के कारण नहीं जा सकेंगे घर

[caption id="attachment_306990" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/fahim-sefty-300x156.jpeg"

alt="" width="300" height="156" /> सुरक्षा व्यवस्था के बीच फहीम खान[/caption] पुत्र इकबाल खान को विगत सोमवार 9 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिली है. वह शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. क्योंकि अब तक वह धनबाद जेल से बाहर नहीं निकल सके हैं. फहीम खान बहुत दिन से जेल में हैं. इतने दिनों बाद धनबाद आने की खुशी परिवार को है. बावजूद वह घर नहीं जा सकेगा. गेस्ट हाउस में शादी की रस्म पूरी होने के बाद उसे वहीं से रांची होटवार जेल ले जाया जाएगा. प्रिंस">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-gangs-of-wasseypur-prince-khan-again-threaten-police-in-a-video-message-22685947.html">प्रिंस

खान की ओर से लगातार धमकी मिलने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उसे घर ले जाने का जोखिम न परिवार उठाना चाहता है और न पुलिस. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-murder-of-female-sweeper-in-hotel-ramson-by-slitting-his-throat-accused-absconding/">धनबाद

: होटल रैमसन में महिला सफाई कर्मी की गला रेत कर हत्या,आरोपी फरार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp