Medininagar : पलामू जिले में गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालक रंजीत सोनी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. गैंगस्टर ने कारोबारी को वॉइस मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी भुगतान करने को कहा है. वॉइस मैसेज में उसने खुद को दुबई से बोलने का दावा किया है. रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. कारोबारी को यह धमकी रविवार को मिली थी.
धमकी मिलने के बाद पीड़ित कारोबारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस गैंगस्टर से जुड़े नेटवर्क और उसके संभावित स्थानीय संपर्कों की तलाश कर रही है.सोशल मीडिया के जरिए भेजे गए वॉइस मैसेज की भी तकनीकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पलामू जिले में इस तरह रंगदारी मांगने का यह पहला मामला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment