Search

गढ़वा: मौत के 6 दिन बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव, छानबीन जारी

Garhwa: नाबालिग लड़की की मौत के छह दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर शव को निकाला है. यह मामला जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव के लाहासुर टोला का है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/police-seized-explosive-laden-vehicle-name-and-mobile-number-of-chief-gangster-are-also-available-yet-the-main-accused-is-out-of-custody/69211/">पाकुड़

: पुलिस ने विस्फोटक लदा वाहन किया जब्त, मुख्य सरगना के नाम व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध, फिर भी गिरफ्त से बाहर है मुख्य आरोपी

दो बहनों को जहर दे दिया गया था

दरअसल बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव के लाहासुर टोला में दो नाबालिग बहनें रहती थीं. दोनों को गांव के ही चार लोगों ने बहला-फुसलाकर बुधवार को पेट दर्द की दवा बता कर जहर दे दिया था. इस घटना में बड़ी बहन की मौत हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को बिना पुलिस को कुछ बताए दफना दिया था. हालांकि पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है.

चार लोगों के खिलाफ हुआ है मामला दर्ज

नाबालिग के पिता की ओर से द्वारा बरडीहा थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस को जब पूरी घटना की सूचना मिली तो परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद मृतका के पिता ने मामला दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें - समय">https://lagatar.in/government-providing-paddy-seed-to-godda-farmers-ahead-of-time-possibility-of-good-yield/69215/">समय

से पहले गोड्डा के किसानों को सरकार उपलब्ध करा रही धान का बीज, अच्छी पैदावार की संभावना

Follow us on WhatsApp