Search

गढ़वा : अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, 6 लोग घायल

Garhwa : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर उंटारी भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों ने बताया कि सभी लोग भवनाथपुर की ओर से अपने घर से स्टेशन गाड़ी पकड़ने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में टेंपो तेज रफ्तार से चल रहा था. जिससे अनियंत्रित होकर तुलसी दामर घाटी पर पलट गया. इसे भी पढ़ें - जो">https://lagatar.in/joe-biden-and-pm-modi-will-meet-in-japan-in-may-russia-ukraine-war-in-quad-agenda/">जो

बाइडन और पीएम मोदी मई में जापान में मिलेंगे, भारत के विरोध के बावजूद क्वॉड के अजेंडे में रूस-यूक्रेन वॉर

तुलसी दामर घाटी में हुआ हादसा 

यह घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. जहां तुलसी दामर घाटी में ऑटो पलट गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के रेणुकूट निवासी संतोष पासवान की 40 वर्षीय पत्नी रीना देवी,संतोष पासवान की 20 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी, संतोष पासवान के चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार, वही बंशीधर नगर थाना के सल्सलादि गांव निवासी रामधनी पासवान की 55 वर्षीय पत्नी बसंती देवी, वही बिहार राज्य के रोहतास जिला निवासी प्रमोद पासवान और सत्येंद्र पासवान का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-dsps-wife-accuses-police-demands-a-fair-investigation/">बोकारो

: DSP की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप, निष्पक्ष जांच करने की मांग की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp