पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है
मजदूरों का मजदूरी बकाया नहीं रखने के निर्देश
BDO ने कहा कि आवास निर्माण के दौरान मजदूरों का किसी भी हाल में मजदूरी बकाया नहीं रहे. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मजदूरों का मजदूरी ससमय भुगतान हो. बीडीओ ने सभी स्वयंसेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुराने एवं अधूरे पड़े आवासों को भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह और स्वयंसेवक धर्मदेव यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीनने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी? [wpse_comments_template]

Leave a Comment