Search

गढ़वा: BDO ने स्वयंसेवकों के साथ की बैठक, दिये आवास पूर्ण कराने के निर्देश

Aditya Kumar Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ श्रवण राम ने शुक्रवार को बैठक की. बीडीओ ने प्रखंड के सभी स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में बीडीओ ने सभी स्वयंसेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित आवास निर्माण योजना में तेजी लाने एवं एक सप्ताह में कम से कम 20-20 आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही अधिक से अधिक डोर लेवल तक आवास को तैयार कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-  सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिख

पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है       

मजदूरों का मजदूरी बकाया नहीं रखने के निर्देश

BDO ने कहा कि आवास निर्माण के दौरान मजदूरों का किसी भी हाल में मजदूरी बकाया नहीं रहे. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मजदूरों का मजदूरी ससमय भुगतान हो. बीडीओ ने सभी स्वयंसेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुराने एवं अधूरे पड़े आवासों को भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह और स्वयंसेवक धर्मदेव यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp