Arun Kumar Garhwa: विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को जिले के केतार प्रखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत परती में स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के ही ग्रामीण निरंजन सिंह के हाथों 30 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. विधायक भानु प्रताप ने कहा कि परती गांव के ग्रामीण कई वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे थे. पूर्व में ही मेरे द्वारा गांव के ग्रामीणों के साथ वादा भी किया गया था. यह मांग ग्रामीणों के हित के लिए जरूर पूरा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/scs-advice-to-modi-government-if-fugitives-like-vijay-mallya-nirav-modi-are-ready-to-return-the-money-then-why-not-be-lenient/">SC
की मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये कहा कि मैं अपने क्षेत्र के लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कोरोना का बहाना बनाकर पंचायत चुनाव नहीं करा रही है. जबकि पड़ोसी राज्यों में विधानसभा का चुनाव कराया जा रहा है. कार्यक्रम में जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, मुखिया चंद्रदेव उरांव, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, हेमंत पाठक, बाबू लाल यादव, त्रिपुरारी सिंह, राजू सिंह, मूंगा साह, सत्येंद्र ठाकुर, मणिलाल गुप्ता, संतोष प्रजापति और रविंद्र सोनी सहित कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें- बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawati-said-there-was-goonda-raj-in-the-sp-government-biased-against-muslims-in-yogi-raj/">बसपा
सुप्रीमो मायावती ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा, सपा सरकार में था गुंडा राज, योगी राज में मुसलमानों से पक्षपात [wpse_comments_template]
गढ़वा: भानु प्रताप शाही ने परती में किया उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

Leave a Comment