Arun Kumar Garhwa: गढ़वा दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मंगलवार देर शाम भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के आवास पर बैठक किये. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोघित किया. बैठक में उन्होंने गढ़वा के व्यवसायी समाज से मिल रहे समर्थन की बात कही. कहा कि पूर्वजों से सबसे ज्यादा व्यवसायी समाज का सहयोग मिलता आया है और आगे भी मिलता रहेगा. अब तो भारतीय जनता पार्टी जवान हो गयी है. इस पर एक व्यवसायी कृष्णा केशरी उठ खड़े हुऐ. उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि भाजपा जवान नहीं हुई है. बल्कि कमज़ोर हुई है. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker
Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय व्यवसायी ने कहा कि व्यवसायी समाज ने भाजपा को सहयोग किया है. लेकिन क्या मिला. बोलने तक नहीं दिया जाता है. इसलिए पार्टी बंट रही है. व्यवसायी ने कहा कि रेलवे स्टेशन में सफाई नहीं है. नगर परिषद गढ़वा में नाली का गन्दा पानी सड़क पर बहता है. वहीं व्यवसायी ने राजधानी एक्सप्रेस के गढ़वा रुकवाने को लेकर सवाल किया. इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं को समझ रहा हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से पूछिए कि आजादी के 70 साल हो गये हैं. 50 साल कांग्रेसियों ने शासन किया. तब राजधानी एक्सप्रेस झारखंड में क्यों नही चलाया गया. आखिर में उन्होंने धन्यवाद बोलकर भाषण खत्म कर दिया. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान
खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]
गढ़वा: दीपक प्रकाश के भाषण के बीच उठे व्यवसायी, भाजपा की क्षमता पर किये सवाल

Leave a Comment