Search

गढ़वा: डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट मामले का खुलासा,अपराधी गिरफ्तार, गहने बरामद

Garhwa: शहर के चर्चित गढ़ देवी मोड चौक के पास रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड में शामिल प्रदीप डोम नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल दो अपराधी अजीत साव और बुकी सोनी फरार चल रहा हैं. जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने सोना, चांदी, हीरे के जेवरात, चार हथियार और 19 जिंदा गोली बरामद किया है. सदर थाने में रविवार को पीसी कर एसपी दीपक पांडेय ने की. इसे पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/resolution-passed-on-ram-temple-pm-said-i-am-not-asking-for-the-third-term-to-enjoy-power-i-have-come-out-with-resolve-of-a-developed-india/">भाजपा

का अधिवेशन : राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित, पीएम ने कहा, तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा…विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला हूं…

एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में किया गया था टीम का गठन

लूटकांड की घटना के बाद एसपी के द्वारा एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक 28 सदस्यीय एक एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस की एक टीम शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, तभी पुलिस को सीसीटीवी के जरिए अपराधियों का सुराग मिला फिर पुलिस रेस हुई और इस मामले मे एक अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की उसके पास से साढ़े तीन किलो सोना बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें-देश">https://lagatar.in/country-is-moving-towards-dictatorship-federal-structure-has-been-demolished-states-are-not-getting-share-in-gst-mamata/">देश

तानाशाही की ओर जा रहा, संघीय ढांचा गिरा दिया गया है, राज्यों को GST में हिस्सेदारी नहीं मिल रही : ममता

20 मिनट तक दुकान में चली थी लूटपाट

14 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे गढ़ देवी मोड़ चौक स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में दो मोटरसाइकिल से पहुंचे छह अपराधियों ने घुसकर लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों द्वारा घटना के बाद दुकानदार जय सोनी को जान से मारने की धमकी भी दी गई. अपराधियों द्वारा जाते-जाते तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp