Search

गढ़वा: पेड़ों की कटाई से वन को नुकसान, ग्रामीणों ने की बचाने की मांग

Arun Kumar Garhwa: राज्य सरकार एक तरफ वन संरक्षण पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के जंगलों में पेड़ों की कटाई जोरों पर है. इससे जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, वहीं इलाके के ग्रामीण भी परेशान हैं. विश्रामपुर पंचायत का यह जंगल इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वन कटाई की जानकारी मिलने पर लगातार न्यूज की टीम ने इलाके का दौरा किया और स्थिति की जानकारी ली. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=nDKuu904lCU

इसे भी पढ़ें- दशकों">https://lagatar.in/decades-later-modi-government-was-stunned-by-the-mention-of-do-hindustan-in-parliament/">दशकों

बाद संसद में दो हिंदुस्तान के उल्लेख से बौखलायी मोदी सरकार       
ग्रामीणों ने कहा कि इस जंगल में शीशम, खैर और सागवान सहित काफी संख्या में कीमती लकड़ी के पेड़ लगे हैं. लकड़ी माफिया आये दिन जंगल के अंदर घुसकर लकड़ी काटकर ले जाते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से लकड़ी माफिया के खिलाफ कदम उठाकर वन को बचाने की मांग की है. ग्राम पंचायत विश्रामपुर के मुखिया सुधीर कुजूर इसे लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने पेड़ कटाई पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जंगल है तो हम हैं. इस जंगल में काफी पुराने पेड़ हैं. जो बेशकीमती हैं. लकड़ी माफिया इसे काटकर ले जाते हैं. इसे लेकर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लकड़ी माफिया से वन को बचाने की लोगों से अपील करते हुए सजग कर रहे हैं. इससे लोग जागरूक भी हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें-   डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़

साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp