Search

गढ़वा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से DC ने की बैठक, दिये निर्देश

Arun Kumar Garhwa: डीसी रमेश घोलप ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. डीसी ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. इसमें जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश सुरीन मौजूद थे. DC ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी तौर पर लागू हो चुकी है. नियमावली के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए. उससे संबंधित प्रतिवेदन विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग को उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने अनुमंडल वार अब तक हुए आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों की समीक्षा की. कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत संपत्ति विरूपण से संबंधित मामलों की जांच की जाए. अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे मामलों की जांच कर राजनीतिक दल और उम्मीदवारों को उसे हटवाने के लिए निर्देशित करें. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं   
उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा दीवार लेखन या अन्य प्रचार के माध्यमों को हटाया नहीं जाता है तो सीओ अपने स्तर से इस पर कार्रवाई करें. एसपी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था मुस्तैद करने को लेकर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अवैध शराब के कारोबार और शराब की बल्क में खरीदारी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को वज्रगृह और मतगणना केंद्र पर बैरिकेडिंग, फेंसिंग और अन्य सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें-  जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp