Search

गढ़वा: DC ने की डिजिटल झारखंड सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत

Garhwa: डीसी रमेश घोलप ने डिजिटल झारखंड सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से प्रचार संबंधित बैनर दिखा कर किया. डीसी ने कहा कि राज्य में आमजनों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए CSC-SPV के माध्यम से प्रज्ञा केंद्र चलाये जा रहे हैं. उक्त केंद्रों से विभिन्न प्रकार की सेवायें नियत शुल्क लेकर उपलब्ध कराई जाती हैं. डीसी ने कहा कि एक समय अंतराल पर प्रज्ञा केंद्रो द्वारा प्रदत्त सेवाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से Digital India Week का आयोजन 5 से 11 सितंबर तक किया जा रहा है. इस डिजिटल झाखंड सप्ताह में प्रत्येक दिवस को विभिन्न सेवाओं को लक्षित कर इन सेवाओं के संबंध में जानकारी और सेवाएं आम नागरिकों उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर सीएससी मैनेजर मनीष कुमार केसरी, कमल किशोर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिव नारायण पासवान और वीएलई मौजूद थे. डिजिटल झारखंड सप्ताह के दौरान दिनवार प्रदान की जाने वाली सेवाएं इस प्रकार हैं- 5 सितंबर 2022- डिजिटल झारखंड जागरुकता कार्यक्रम और G2C सेवाएं हैं. इसमें झार सेवा प्रमाण पत्र सेवाएं, पीएम किसान, आधार सेवाएं, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, आयुष्मान भारत कार्ड और ई श्रम कार्ड सेवा शामिल है. 6 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और कृषि सेवाएं हैं. इसमें नागरिकों को पीएम किसान, जेकेआरएमवाई, जेआरएफआरवाई, नैनो यूरिया, एफपीओ, एग्रोमेट और सीएससीएग्री शामिल है. 7 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और वित्तीय समावेशन सेवाएं हैं. इसमें डीजीपे, बैंकिंग, इंश्योरेंस, पेंशन, पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाई और ऐपीवाई शामिल है. 8 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और शिक्षा सेवाएं हैं. इसमें पीएमजीदिशा, बीसीसी, सीसीसी, सीएससी एकेडमी, बीसीआईटी, सीएससी बाल विद्यालय ओलंपियाड 3.0 सेवा शामिल है. 9 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और टेली सेवाएं हैं. इसमें टेली लॉ, टेलीमेडिसिन (मनुष्यों और पशुओं के लिए), कृषि विज्ञान केंद्र परामर्श सेवा शामिल है. 10 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और यूटिलिटी बिल भुगतान व टूर & ट्रैवल सेवाएं हैं. इसमें बीबीपीएस बिल भुगतान, आईआरसीटीसी और बस व फ्लाइट टिकट बुकिंग की सेवा शामिल है. 11 सितंबर 2022 - G2C सेवाएं और ग्रामीण ई-स्टोर सेवाएं शामिल हैं. इसे भी पढ़ें– आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp