Search

गढ़वा: उप विकास आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश

Garhwa: उप विकास आयुक्त सत्येन्द्र नारायण उपाध्याय शुक्रवार को जिले के बंशीधर नगर प्रखंड पहुंचे. उन्होंने प्रखंड के चितविश्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उप विकास आयुक्त ने चितविश्राम गांव के कुतहाटोला स्थित पुल से लेकर जासा सिवान तक बन रहे मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया. उन्होंने बम्बा ग्राम में लौंगा नदी पुल के पास स्थित श्मशान घाट पर बने शेड का निरीक्षण किया. साथ ही सीढ़ी निर्माण कराने व फर्श की ढलाई ठीक से कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-sub-junior-junior-and-senior-boys-girls-kho-kho-teams-selection-completed/">रांची

जिला सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो टीमों का चयन सम्पन्न         

आम बागवानी का निरीक्षण किया

उपविकास आयुक्त ने चितविश्राम के छह बिगहवा टोला स्थित धनन्जय पांडेय, कन्हैया पांडेय, हबीब अंसारी, बसंत पांडेय, पूजा देवी और दीनदयाल के आम बागवानी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का कार्य कराया गया है. शत प्रतिशत पौधों को बचाकर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने जिला परिषद के द्वारा 15वें वित्त आयोग मद से मंदिर के पास बनवाये गये विवाह मंडप का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ श्रवण राम, पंचायत के मुखिया मुस्ताक अहमद शेख और पंचायत राज पदाधिकारी उत्तम रंजन समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  कृषि">https://lagatar.in/sonia-slams-pm-modi-on-withdrawal-of-agriculture-law-says-governments-arrogance-is-loose/">कृषि

कानून वापस लिये जाने पर सोनिया ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, सरकार का अहंकार हारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp