Search

गढ़वा: कलशयात्रा कार्यक्रम में पहुंचे पेयजल मंत्री, की मंदिर की भव्यता की सराहना

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के रकसी गांव में नवनिर्मित संकटमोचन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित्र मानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर भी पहुंचे. उन्होंने यज्ञशाला परिसर की परिक्रमा की. मंदिर पहुंचकर उसकी भव्यता की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने श्री श्री त्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के निर्माणकर्ता श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्यनारायण दास त्यागी जी महाराज एवं सहयोगी आचार्या के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इसी के साथ छह फरवरी तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. इसे भी पढ़ें- SC/ST">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-to-interfere-with-the-norms-of-reservation-in-promotion-to-sc-st/">SC/ST

को प्रमोशन में आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार          

29 जनवरी को मंडप प्रवेश होगा

मुखिया पति संजय यादव और मीडिया प्रभारी बबलू केशरी ने बताया कि शुक्रवार को कलशयात्रा के साथ ही 29 जनवरी को मंडप प्रवेश व पाठ प्रारंभ होगा. एक फरवरी को जलाधिवास और दो फरवरी को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास और घृताधिवास होगा. तीन फरवरी को संकटमोचन प्रतिमा का नगर भ्रमण व प्राण प्रतिष्ठा होगा. बताया कि छह फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति सह वार्षिक भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. इस मौके पर रमकंडा बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी, बीससूत्री सदस्य संजय प्रसाद, मुखिया रमावती देवी, भाजपा नेता नंदलाल केशरी, पारसनाथ माली और गोपाल पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp